होंडा सीबी350 आरएस ब्रांड की 350 सीसी सेगमेंट में दूसरी बाइक है जो कि हाईनेस सीबी350 पर आधारित है। यह नई बाइक रेट्रो डिज़ाइन वाली बाइक है जिसमें सीबी350 का इंजन लगाया गया है। हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं, साथ ही कुछ फीचर्स भी नहीं दिए गए है। नई होंडा सीबी350 आरएस के बारें में जाननें के लिए यह वीडियो देखें।